Important Links
read more
  9th Convocation

संस्थान में नवम दीक्षांत समारोह दिनांक 1st दिसंबर 2018 कोआयोजित किया जायेगा | जिसमें सत्र 2017-18 में उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को उपाधि प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा | समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर संजय गोविन्द धांडे, अध्यक्ष, शासी निकाय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली होंगे |

ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 18th नवम्बर 2018 निर्धारित की गई है. अतः ऐसे सभी छात्र दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होना चाहते है, वह सभी ऑनलाइन पंजीयन अवश्य कराएँ. I ऐसे सभी छात्र जिन्होंने डिग्री हेतु 1200/- का (प्रोविशिनल डिग्री आवेदन के समय) भुगतान कर दिया है, दीक्षांत समारोह में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उनके पंजीकृत पते पर उपाधि प्रमाण पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जायेगा I

छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड (ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है):-
छात्रों के लिए: सफेद कुर्ता पायजामा
छात्राओं के लिए : सफेद सलवार सूट/साड़ी
Convocation Stole (Dupatta) संस्थान द्वारा दिया जायेगा I


  • दीक्षांत समारोह पंडाल में छोटे बच्चो का प्रवेश वर्जित होगा I
  • दीक्षांत समारोह में भाग लेने सभी छात्रों को दिनाँक 30 नवम्बर 2018 को प्रातः 09:00 बजे उपस्थित होकर पंजीयन कराना होगा एवं दोपहर 02:00 बजे से अंतिम रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य है I
  • दिनाँक 01 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11:00 बजे दीक्षांत समारोह प्रारंभ होगा। सभी छात्र-छात्राओं को 10:00 बजे से अपनी पूर्व निर्धारित सीट पर बैठ जाना है।

ऑनलाइन पंजीयन के लिए कृपया इस लिंक का प्रयोग करें. Click Here
किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए ईमेल – examcontroller@nitrr.ac.in और फ़ोन न. - 9893 655 655 में संपर्क कर सकते है

9th Convocation for the pass out batch of 2017-18 will be held on 1st December 2018.Padma Shri Professor Sanjay Govind Dhande, Chairman, National Institute of Technology, Delhi has kindly consented to deliver the convocation address as Chief Guest.
The last date for online registration date is 18h November 2018. If you want to attend the convocation ceremony you must register yourself through the online registration process. If you already paid the 1200/- fee (While applying for Provisional Certificate) for degree certificate, and you will not able to attend the convocation ceremony, the degree will be sent to you by SPEED POST after the convocation ceremony.

Dress code for students: (Mandatory for students to follow the dress code)
Male: Plain white Kurta Pajama
Female: White Salwar Suit/Saree
Convocation Dupatta (Stole) will be provided by the Institute.

  • Entry of children are strictly prohibited in convocation pandal.
  • Those candidates who are going to attend the convocation have to register themselves between 09:00 A.M. to 02:00 P.M. at N.I.T. Raipur on 30th November 2018. They have to compulsorily participate in the final rehearsal scheduled on 30th November 2018 from 02:00 P.M. Onwards.
  • The convocation ceremony will commence from 11:00 A.m. on wards on 1st December 2018. The candidates must take their designated seat by 10:00 A.M. sharp.

For the registration procedure follow please click: Click Here
In case of any query /clarification, please contact us at email – examcontroller@nitrr.ac.in and Phone No. - 9893 655 655